गड्ढे में तब्दील सड़क, जल जमाव से चलना हुआ मुश्किल,गड्ढे में तब्दील सड़क से लोग परेशान

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई / झाझा ।। बारिश के मौसम लोग है परेशान सड़कों पर बने गहरे गड्ढे ऐसे में सड़कों पर चलना भी लोगों को हो रहा है मुश्किल । मिनटों की दूरी घंटों में तय हो रहा है और उसके बाद भी सही सलामत पहुंच जाएं तो भी भगवान का शुक्रिया अदा कीजिए । ये कहानी है धपरी मोड़ से जामुखरैया जाने बाली सड़कों की हालात आजकल ऐसी ही हो रही जिसकी वजह से पैदल, साईकिल, दोपहिया, चार पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। बताते चले कि इस सड़क से कावर, पांडेडीह, सैर, जामोखेरहिया, इस्लामनगर सहित कई गाँव के लोगो का आना जाना होता है। जिसकी स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। हल्की बारिश में पानी भर जाने से लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीण मनोज मंडल, अजय मंडल, दशरथ मंडल, अमित ठाकुर, उपेंद्र मंडल, शंकर यादव का कहना है कि प्रशासन के पहल पर जल्द से जल्द सड़क का निर्माण  हो जाये तो इस क्षेत्र के लोगो को आवागमन में काफी सुविधा होगी ।

सड़कों से पानी की निकासी की  नहीं है व्यवस्था

सड़कों पर बने गहरे गड्ढों की वजह से बारिश के पानी की निकासी नहीं होना है। साथ ही सेर गांव के अधिकांश घरो का पानी ,सड़क किनारे नाला नही रहने से अधिकांश पानी इसी सड़क पर आता है । इस सड़क से आने जाने वाले वाहनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है  !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट