अम्बेडकरनगर में गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

अंबेडकरनगर ।। आलापुर खेलते समय गहरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई,मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मामला जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के करौली लाला गांव का है।जहां मंगलवार को गांव के बाहर खेलते समय गड्ढे में डूबने से फरहान (10 वर्ष) पुत्र शकील तथा जीशान( 09 वर्ष)पुत्र शरीफ की मौके पर ही मौत हो गई।मामले की सूचना पर थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं बताया जाता है कि खेत में मिट्टी निकाले जाने से गहरा गड्ढा हो गया था और खेलते समय दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट