तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में बाइक सवार सिपाही की मौके पर ही हुई मौत .
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jul 03, 2020
- 338 views
हैदरगंज, अयोध्या ।। अयोध्या व सुल्तानपुर जनपद की सीमा पर एक तेज़ रफ़्तार पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार सिपाही की दर्दनाक मौत हो गयी ।
स्थानीय हैदरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक हैदरगंज आर के राणा ने बताया कि हैदरगंज के सुल्तानपुर जनपद के बॉर्डर पर स्थित अकोढ़ी बाजार के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी ।
सूचना पर पहुंची सुल्तानपुर जनपद की गोसाईगंज थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया तो मृतक युवक हैदरगंज थाना क्षेत्र के पचगवा गांव निवासी राहुल यादव पुत्र श्यामलाल यादव बताया गया है । जो बनारस में पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर तैनात है और छुट्टी पर अपने घर आ रहा था । उसके घर के सदस्यों को इसकी सूचना दे दी गई है । उसके साथ बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति के बारे में जानकारी नहीं मिली है ।
रिपोर्टर