
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा क्रिकेट टूर्नामेंट की ओर से आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 03, 2020
- 256 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सोनो से संवाददाता दिपक कुमार की रिपोर्ट
जमुई / सोनो ।। डाक्टर भीमराव अम्बेडकर युवा क्रिकेट टूर्नामेंट रकतरोनियां की ओर से शुक्रवार को नोक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा जिला मंत्री श्री मति बबीता गौरव एवं बेलंबा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो० नैयाज अंशारी तथा सरपंच मुईम अंशारी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया । खैल का शुभारंभ चाननटॉड़ बनाम कंचनपुर के बीच टॉस फेंककर किया गया । सोनो थाना क्षेत्र के रकतरोनियां गांव के मैदान में शुभारंभ इस मैच में रकतरोनियां , सुंदरीटॉड़ , मटिहाना , भछियार , सोनो तथा कागेश्वर गांव की टिमों ने भाग लिया । मौके पर उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि श्री मति बबीता गौरव ने खिलाड़ियों का होशला आफजाई करते हुए कहा कि क्रिकेट का खेल आज पुरे बिहार में प्रसिद्ध हो चुकी है , जिस कारण आप सभी खिलाड़ी मन लगाकर इस खेल में लगे रहें और बिहार सहित पुरे देश में अपना नाम रोशन करें । इस अवसर पर बेलंबा पंचायत के वार्ड सदस्य जानकी यादव , नशिरुललाह एवं चानो पंडित तथा युवा क्रिकेट टूर्नामेंट रकतरोनियां के सदस्यों में मुकेश रविदास , प्रकाश रविदास , संजित रविदास , गौतम रविदास , सुधीर रविदास तथा हरी रविदास के अलावा बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे ।
रिपोर्टर