
राजधानी में किसी ने सड़क पर मलबा फेंका तो देना होगा जुर्माना-नगर आयुक्त
- Hindi Samaachar
- Jul 08, 2020
- 419 views
लखनऊ ।। राजधानी लखनऊ में नगर निगम ने एक कड़ा फैसला लेते हुए प्रावधान बनाया की यदि किसी ने अपने घर के सामने यह सड़क पर निर्माण सामग्री या मलबा फेका तो उसके खिलाफ कार्रवाई व जुर्माना लगाया जाएगा । किसी के निर्माण कार्य में कोई मलबा निकलता है तो उसको नगर निगम से संपर्क करना होगा । बिना अनुमति के घर के बाहर मलवा नहीं रखा जाएगा । बिना अनुमति मलवा या निर्माण सामग्री रखने पर चालान किया जाएगा । इसके लिए नगर निगम द्वारा निर्धारित शुल्क वसूला जाएगा। जल्द ही नगर निगम क्षेत्रवार शुल्क का निर्धारण कर लेगा । क्षेत्रीय लोगों की आपत्ति पर भी मलबा या सामग्री को हटाना होगा।
रिपोर्टर