खून से लथपथ मिली लाश, गांव में मचा हड़कंप

जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र जलालपुर थाना के कुसावं ग्राम सभा के निवासी चंदन प्रजापति पुत्र राम तीरथ प्रजापति उम्र 24 वर्ष गुरुवार के दिन अपने घर से दूर शाम 8:00 बजे पाही पर गया था। देर तक घर वापस न आने पर उनके घर वालों ने खाना खाने के लिए चंदन प्रजापति की खोजबीन करने लगे। रात 11:00 बजे तक उसका कोई पता नहीं चला। तब परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए सुबह 6:00 बजे चंदन प्रजापति का भाई रुपेश प्रजापति पाही पर पहुंचा और पाही के बगल में प्राथमिक विद्यालय कुसाँव द्वीतीय है। रुपेश विद्यालय के बाउंड्री पर चढ़कर देखा तो उसका भाई खुन से लतपथ हालत में दिखाई पड़ा। वह दौड़कर घर आकर घरवालों से बताया, तो उसके पिता और परिवार के लोग वहां पहुंचकर देखा तो पैरो तले जमीन खिसक गई। इस घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह, एसपी सिटी, सीओ केराकत फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉट मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये है। चंदन प्रजापति के पिता राम तीरथ का कहना है कि मेरे बेटे को कुछ दिन पहले मारने की धमकी लवटू कनौजिया पुत्र फूलचंद कनौजिया उम्र 32 वर्ष और धर्मेश कनौजिया पुत्र सत्य नारायण उम्र 35 वर्ष ने दिया था। पुलिस पूछताछ के लिए धर्मेश सत्य नारायण व लवटू को गिरफ्तार कर थाने भेज दिए और गांव में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। ताकि दोनों परिवार में किसी प्रकार की तनातनी ना हो सके और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट