हिस्ट्रीशीटर ने नाटकीय ढंग से अकबरपुर थाने में किया आत्मसमर्पण

अम्बेडकरनगर ।। हंसवर थाने के हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह ने नाटकीय घटनाक्रम में बुधवार को दोपहर अकबरपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। गौरतलब है कि अभिषेक सिंह को जिले के टाप टेन अपराधियों की सूची में शामिल किया गया था जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। अभिषेक सिंह का सम्बन्ध खान मुबारक गिरोह से बताया जाता है। अकबरपुर थाने में आत्म समर्पण करने के बाद अभिषेक को हंसवर थाना भेज दिया गया। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि वांछित अपराधी के विरूद्ध उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही की जायेगी। हालांकि अभिषेक के विरूद्ध बीते चार साल में कोई अभियोग पंजीकृत नही हुआ है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को शातिर अपराधी दिलीप वर्मा व खान मुबारक गिरोह के सक्रिय सदस्य दिलीप चौरसिया ने भी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट