चिकित्सक के चालक का कोरोना संक्रमित होने के कारण हुआ मौत

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिकन्दरा से संवाददाता प्रवीण कुमार दुबें की रिपोर्ट

जमुई / सिकन्दरा ।। तेजी से पांव पसारते कोरोना वायरस की चपेट में आये सिकन्दरा के एक चिकित्सक के वाहन चालक की बुधवार सुबह मौत हो गई। कोरोना संक्रमण से चालक की मौत की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। कोरोना संक्रमण से हुई मौत को लेकर पूरे सिकन्दरा चौक,बाजार एवं आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गई है। बताया जाता है कि सिकन्दरा चिकित्सक लखीसराय जिले के हलसी प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बतौर चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। संक्रमित मृतक चालक चिकित्सक का निजी वाहन को चलाता था। वह मूल रूप से झाझा का रहने वाला था। इस संबन्ध में चिकित्सक से पूछे जाने पर बताया कि विगत सप्ताह से चालक हल्की बुखार से पीड़ित था। कोरोना संक्रमण शंका के आधार पर हलसी स्वास्थ्य केन्द्र में हीं कोरोना जांच करवाया था। मंगलवार देर संध्या पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर अपने आवास में ही क्वारन्टीन में रखा था। इसी बीच अहले सुबह चालक की मौत हो गई। तत्पश्चात संक्रमित मृतक चालक के स्वजनों को इसकी जानकारी दी। इधर सिकन्दरा में कोरोना से हुई पहली मौत ने लोगों को दहशत में ला दिया है।आसपास के बुद्धिजीवी ग्रामीणों ने प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पाँच दिन पूर्व एक चिकित्सक व उसके कर्मी व एक मवेशी चिकित्सक के साथ चार संक्रमित पाए गए। उसके बाद आज एक चिकित्सक के चालक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इसके बाद भी प्रशासन ने रेड एलर्ट एरिया घोषित करते हुए सील करना मुनासिब नहीं समझा है। ऐसे में कोरोना के कहर से सिकन्दरा के लोग भयाक्रांत हैं। वही मृतक के परिजन परिवार को कुछ सहायता राशि देने की मांग पर टिके साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र का मांग किया जा रहा था  परिजन शव को साथ लेजाने को तैयार नही थे बाद में जमुई से एम्बुलेंस बुला कर शव को झाझा भेज गया 

क्या कहते है अधिकारी

लगातार संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ संक्रमण से एक की मौत के बाद प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है।हालांकि सभी लखीसराय जिले में अपना जाँच कराया। फिर भी जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एरिया को एलर्ट करते हुए सील किया जाएगा। वहीं चिकित्सक के साथ  अन्य परिजनों का जाँच कराया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट