ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश वर्मा ने मुख्यमंत्री जल संरक्षण योजना के तहत तालाब का किया लोकार्पण
- Hindi Samaachar
- Jul 16, 2020
- 205 views
सुइथाकला, जौनपुर ।। विकासखंड सुइथाकला की ब्लाक प्रमुख कविता वर्मा के प्रमुख प्रतिनिधि राकेश वर्मा ने ग्राम सभा सलेमपुर में मुख्यमंत्री जल संरक्षण योजना के तहत तालाब का लोकार्पण किया। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बरसात के जल को बहकर नष्ट हो जाने से बचाने के लिए प्रदेश के हर गांव में तालाब खुदवा कर जल को तालाब में संचित करके जल संरक्षण का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। तालाब का लोकार्पण करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि राकेश वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी जल को बचाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप जलस्तर में काफी सुधार आएगा। इनके इस प्रशंसनीय कार्य से उत्तर प्रदेश की पर सबके जीवन का अस्तित्व कायम रहेगा। लोकार्पण के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सलेमपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान साहब लाल गुप्ता ने किया। इस अवसर पर जेई पुष्पेंद्र कुमार यादव, एपीओ अंकित सिंह, ग्राम विकास अधिकारी दीपक यादव तथा संदीप यादव सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।
रिपोर्टर