लॉकडाउन शुरू होने के पहले ही शराब का भारी खेप बरामद

सोनो से संवाददाता मनोज यादव के साथ टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट। अखिल भारती समाचार

चकाई ।। जिले के सोनो प्रखंड स्थित चरका पत्थर गांव में कल दोपहर एक व्यापारी द्वारा शराब की बडी खेप ले जा रहे पुलिस को देखते ही शराब फेंक कर भाग निकला । बताते चलें कि कल  दोपहर को चरकापत्थर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक व्यापारी शराब की खेप मोटरसाइकिल से लेकर जंगली क्षेत्र  झारखंड से होते हुए चरैया गांव की ओर आ रहा है ।पुलिस ने ततक्षन अपनी एक टीम बनाकर बीच रास्ते में ही चरका पत्थर सोनो मुख्य मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान लगा दिया और मोटरसाइकिल की जांच करने लगे मोटरसाइकिल जांच अभियान में चरका पत्थर थाना अध्यक्ष शंभू शर्मा के साथ एसआई अरुण राय ने वाहन जाँच अभियान के तहत एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति वाहन सवार बीच में एक बोरा में कुछ लदा हुआ देखा । पुलिस ने जैसे ही मोटरसाइकिल को रोकना चाहा मोटरसाइकिल चालक ने बीच में रखा हुआ सामान नीचे फेंक कर भाग निकला जब सामान की जांच किया गया तो उसमें नशीला पदार्थ शराब पाया गया शराब की जब गिनती की गई तो 33 लीटर शराब मिला और कुछ शराब घटनास्थल पर ही नष्ट हो गया।  जप्त शराब में OFFICER CHOICE ब्लू 7:30  ML का 6 बोतल, रॉयल चैलेंज 375ML का 36 बोतल, रॉयल स्टेट का 375  एम एल का 15 बोतल और इंपोरियम ब्लू375ML का 24 बोतल शराब जप्त किया गया ।थाना अध्यक्ष शंभू शर्मा ने बताया कि सूचना पक्का होने के कारण यह कामयाबी पुलिस को मिली है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट