अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर किया घायल

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

बिहार / पटना ।। अपराधियों ने नौबतपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को आज सुबह गोली मारकर घायल कर दिया, घटना नौबतपुर – बिहटा मार्ग पर रौनिया मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे की है। मिल रही जानकारी के अनुसार युवक नौबतपुर थाना के ही कर्णपुरा निवासी शम्भू प्रसाद का पुत्र अभिषेक कुमार है

युवक अपने मोटरसाइकिल पल्सर से कही जा रहा था इसी दौरान रौनिया मोड़ के पास तीन की संख्या में मौजूद अपराधियों ने युवक को गोली मारकर घायल कर मोटरसाइकिल छीन अजवाँ की ओर भाग गए। बताते चलें कि गोली अभिषेक के हाथ में लगी है। लिहाजा वो खतरे से बाहर है। स्थनीय रेफ़रल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद घयल को पीएमसीएच रेफ़र कर दिया गया। उधर नौबतपुर पुलिस घटना की तहकीकात में जुट गयी है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट