खेत की मेड बांधने में हुई मारपीट में घायल 50 वर्षीय अधेड़ की मौत

जौनपुर ।। थाना सरपतहां अंतर्गत ग्राम सभा भगाता में 15 जुलाई की शाम लगभग 6:30 बजे खेत की मेड बांधते समय दो पक्षों में विवाद के समय मारपीट में रामेश्वर घायल हो गया जिसे बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान 50 वर्षीय रामेश्वर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शाहगंज के सीओ जितेंद्र दुबे ने बताया कि बीएचयू अस्पताल में शव का पंचनामा तथा पोस्टमार्टम करने के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। सीओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करा कर उनके घर भेज दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट