जिले के टॉप टेन में शामिल अपराधियो को किया गया गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर ।। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर वांछित अभियुक्तों एवं अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टाप टेन में शामिल टांडा कोतवाली क्षेत्र में तीन, इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में दो और हंसवर थाने से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।सीओ टांडा के नेतृत्व में गिरफ्तार किए गए राजू पुत्र राम कृपाल निवासी रसूलपुर सकरावल के खिलाफ चोरी, पाक्सो एक्ट, गुंडा एक्ट समेत आधे दर्जन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अरविंद वर्मा पुत्र बंशराज वर्मा निवासी अकूतपुर के खिलाफ दुराचार, धोखाधड़ी समेत कई मुकदमें दर्ज हैं। अजय कुमार मिश्र उर्फ सब्बू मिश्र पुत्र राम नामा प्रसाद मिश्र निवासी सुलेमपुर परसावा लूट, गुंडा एक्ट और गैंगेस्टर एक्ट का आरोपी है। इब्राहिमपुर थाने की पुलिस ने डकैती और माल बरामदगी में अमन वर्मा उर्फ मोहन वर्मा पुत्र धु्रवचन्द्र वर्मा निवासी रेचनपुर बसंतपुर को गिरफ्तार किया है। डकैती में वांछित हर्षित वर्मा पुत्र राम आशीष वर्मा निवासी अचलूपुर को भी गिरफ्तार किया गया। थाना हंसवर पुलिस ने टॉप टेन अपराधी कुलदीप वर्मा निवासी सुलेमपुर व राम जतन यादव को गिरफ्तार किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट