खुटहन चौराहे पर मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की खुली पोल

जौनपुर ।। खुटहन चौराहे पर पट्टी नरेंद्रपुर मार्ग पर पॉलीथिन खरपतवार तथा कूड़ा कचरा का ढेर लगा हुआ है जिससे बरसात के समय जलभराव होने से कूड़ा कचरा सड़ गल करके प्रदूषण फैला रहा है जिसके फलस्वरूप कई बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है l चौराहे के आसपास के लोगों ने बताया की यहां इतनी बदबू आ रही है कि लोगों को अपने मुंह पर रुमाल रखकर आना जाना पड़ रहा है। सफाई कर्मी साफ सफाई करने नहीं आते। लोगों ने सफाई कर्मियों तथा ब्लॉक के अधिकारियों के ऊपर भी सवाल उठाया है कि जब सफाई कर्मी साफ सफाई नहीं करते तो सरकार इन्हें वेतन ही क्यों देती है? प्रधानमंत्री मोदी का एजेंडा पूरे देश को स्वच्छ बनाने का है लेकिन सफाई कर्मियों तथा अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के दावों की पोल खुल गई है। विकासखंड खुटहन के खंड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह अस्थाई रूप से खुटहन विकासखंड का पदभार ग्रहण किए हैं लेकिन अस्थाई रूप से वह बदलापुर विकासखंड पर तैनात हैं। खुटहन के बीडीओ का सीयूजी नंबर संभवतः स्विच ऑफ रहता है तथा प्राइवेट नंबर पर संपर्क करने पर फोन का उत्तर ही नहीं देते।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट