पुत्र पर लग रहा हत्या करने का आरोप ◆ पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया शव 

अम्बेडकरनगर ।। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के गुवांव पाली पट्टी गांव में एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई । स्थानीय लोगों के अनुसार कलयुगी पुत्र ने ही अपनी मां की हत्या कर दी जबकि कुछ लोगों का कहना है कि वह छत से गिर गई थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पाली पट्टी निवासी बंसराज पाल की मां 66 वर्षीय सोना देवी की शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जाता है कि जमीनी मामले को लेकर बंसराज अक्सर अपनी मां को मारता पीटता रहता था। तीन माह बंसराज की पिटाई से सोना देवी का हाथ टूट गया था। सोना देवी के पति रामविलास की मौत के बाद जमीन सोना देवी के नाम आ चुकी थी। सोना देवी के नाम आई जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों की नजर लगी हुई थी । बंश राज पाल के अभिन्न मित्र माने जाने वाले वनपुरवा निवासी राजेंद्र वर्मा ने कुछ समय पूर्व ही उसकी पूरी जमीन बैनामा करवा ली। यहां तक कि जिस घर में वह रहता है उस घर का भी राजेंद्र ने बैनामा करवा लिया था । बंसराज के दबाव में बैनामा करने के बाद सोना देवी नाखुश थी और वह अपने बेटे को कोसती रहती थी। मां का यही रवैया बंसराज को रास नहीं आ रहा था । बताया जाता है कि सोना देवी की मौत छत से धक्का देने के कारण हुई। फिलहाल इन आरोपों प्रत्यारोपों के बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घटना की जांच में जुट गई है। लोगो का कहना है कि यदि पुलिस बंशराज की पुत्रियों से पूछताछ करे तो घटना का राज काफी हद तक खुल सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट