
जदयू कार्यकर्ता ने सिकन्दरा बाजार को करवाया सेनेटाइज
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 21, 2020
- 263 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिकन्दरा से संवाददाता प्रवीण कुमार दुबें की रिपोर्ट
जमुई / सिकन्दरा ll बाजार सहित हर चौक चौराहे को जदयू कार्यकर्ता के द्वारा सेनेटाइज किया गया बात दे कि प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संकर्मितो की संख्या को देखते हुऐ लोगो मे दहसत का माहौल हो गया है हर जगह कोरोना वायरस अपना पैर पसार चुका है ऐसे में सिकन्दरा चौक बाजार के हर स्थान में कोरोना वायरस को बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में जदयू के प्रदेश युवा संगठन सचिव सह सिकन्दरा के पूर्व प्रत्याशी सिंधु पासवान ने आगे बढ़ कर पूरे सिकन्दरा चौक सहित बाजार तक को पूरी तरह से सेनेटाइज करवाया उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए काफी जरूरी है कि अपने आस पास साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखना पड़ेगा ।इसी कारण से आज हम सिकन्दरा को सेनेटाइज करवाने का कार्य कर रहे है इस मौके पर जदयू जिला सचिव अम्बिका यादव, उपप्रमुख नैयर खान ,जिला परिषद सुनील पासवान,सूचित कुमार युवा संगठन जिला अध्यक्ष,नीतीश कुमार जदयू छात्र जिला अध्यक्ष,सुरेंद्र पंडित,फुलेश्वर ठाकुर मुखिया ,रिंकू कुमार के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता एवम जनप्रतिनिधि शामिल थे
रिपोर्टर