मूसलाधार बारिश ने ढहाया कहर धराशायी हुआ कच्चा जर्जर मकान

खुले आकाश के नीचे रहने को मजबूर बेघर परिवार

जौनपुर ।। विकासखंड सुइथा कला अंतर्गत ग्राम सभा बसौली में तेज मूसलाधार बरसात में राम प्रसाद बिंद के लगभग 50 वर्ष पुराने जर्जर , कच्चे मकान को ढहा दिया जिससे रामप्रसाद बिंद सहित उनके चारों  बेटों नंदलाल बिंद, राम मिलन, राम सोचन तथा संजय का आशियाना उजड़ गया उन्हें मजबूर होकर खुले  में रहना पड़ रहा है। राम प्रसाद ने बताया कि एक छप्पर रखी गई थी जिसमें पूरा परिवार किसी तरह से गुजर बसर कर रहा था किंतु कुदरत से उनकी छप्पर भी नहीं देखी गई इसे भी वर्षा ने नहीं छोड़ा । रामप्रसाद और उनके बेटों ने बताया की बसोली ग्राम सभा के ग्राम प्रधान प्रमोद सिंह से कई बार आवास के लिए विनती की गई लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं किया और यह कह कर टाल दिया कि तुम्हारा आवास ही नहीं आया है तो तुम्हें कहां से दे दें। इसके बारे में बसौली ग्राम सभा के ग्राम विकास अधिकारी तथा एडीओ पंचायत (सुइथाकला) रमाशंकर सिंह ने बताया की शिकायत कर्ताओं की ऐसी कोई बात मेरी जानकारी में नहीं थी यदि कोई समस्या थी तो इसके संबंध में उनके या परिवार के किसी सदस्य द्वारा विकास खंड कार्यालय में कोई प्रार्थना पत्र भी नहीं दिया गया था। जांच उपरांत इसका समुचित समाधान किया जाएगा।

रामप्रसाद बिंद की समस्याओं के बारे में ग्राम प्रधान प्रमोद सिंह ने कहा कि गांव के सभी पात्र लोगों की आवास प्लस के तहत जियो टैगिंग की गई है शासन के द्वारा लक्ष्य दिए जाने पर आवास दिया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को आश्रय विहीन नहीं रहने दिया जाएगा।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट