
संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत
- Hindi Samaachar
- Jul 21, 2020
- 306 views
अम्बेडकरनगर ।। कटेहरी इलाज के दौरान विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई ने थाने में घटना की सूचना देकर हत्या की आशंका प्रकट की है। मामला अहिरौली थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के उजीपारा निवासी गिरिजा शंकर तिवारी की पुत्री मंजू उर्फ पूजा पाठक की शादी काछा पिछवारा निवासी पंकज पाठक के साथ हुई थी। पंकज लखनऊ स्थित चिनहट के पास प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। वह वहीं पर किराए के मकान में रहता है। इस बीच सोमवार को पंकज अपनी पत्नी को लेकर काछा पिछवारा पहुंचा। इससे मौके पर कोहराम मच गया। पंकज का कहना है कि पत्नी छत पर गिर गई थी। इससे वह घायल हो गई। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि मृतका के भाई दीपक ने थाने पर घटना की सूचना देकर हत्या की आशंका प्रकट किया है। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि घटना में फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
रिपोर्टर