भू जल संरक्षण के लिए आगे आयी महिला मंगल दल

वाराणसी ।। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज दिनांक 22 जुलाई 2020 को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल वाराणसी के तत्वाधान में युवक मंगल दल व महिला मंगल दल द्वारा विकासखंड आराजी लाइन सेवापुरी काशी विद्यापीठ ने भूजल संरक्षण शपथ गोष्टी का आयोजन किया गया आराजी लाइन के मरूई,गजापुर,  जनसा, परमानंदपुर, हरसोस जलालपुर ,माधोपुर,करधना,मुडादेव कई गांव में युवक महिला मंगल दल ने भू जल संरक्षण के लिए शपथ लिया लोगों को जागरूक किया जिसमें मुख्य रुप से क्षेत्रीय युवक मंगल दल ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह वर्मा ने लोगों को भूजल के महत्व के बारे में बताया व लोगों को शपथ दिलाई गजापुर से नवनीत सिंह मुकेश कुमार कृष्णकांत अपर्णा सुनीता संगीता शीला  जनसा से राजेश कुमार विश्वकर्मा बेलौडी से रबिन्द्र कुमार गौड,राजन कुमार, मरुई से अनील कुमार कन्हैया  जलालपुर से संजय कुमार हरसोस से प्रदीप कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट