
पूर्व डायट प्राचार्य को हंसवर पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Jul 23, 2020
- 327 views
अम्बेकरनगर इंदईपुर ।। कूट रचित एवं फर्जी दस्तावेज के आधार पर फर्जी तरीके से नौकरी करने वाले शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में संलिप्त पूर्व डायट प्राचार्य को हंसवर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वर्ष 2014 में शासन ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों के ऊपर शिकंजा कसते हुए जांच का आदेश दिया था। जांच के दौरान तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दल सिंगार यादव ने आरोपी तत्कालीन जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य राम शंकर पुत्र राम सुंदर निवासी नगपुर थाना रानीपुर मऊ के साथ शिक्षक हरिप्रसाद पुत्र रामफेर निवासी चंदनपुर अकबरपुर, अरुण कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी जैतपुर भीटी, अवधेश कुमार पुत्र कृष्णचंद निवासी चक्रसेनपुर महरुआ, राम तिलक पुत्र हरिराम मिर्जापुर कोड़रा निवासी अकबरपुर, दुर्गा प्रसाद पुत्र मन्नूराम निवासी अरिया बाजार अकबरपुर, मत्तूराम पुत्र पूर्णमासी व विनोद पुत्र रामकीरत निवासीगण मुंगरी बेवाना, सुरेश कुमार पुत्र शिवबरन निवासी मित्तूपुर पवई आजमगढ़, विनोद कुमार पुत्र द्वारिका निवासी कटेहरी प्रतापपुर चमुर्खा अहिरौली, जयप्रकाश पुत्र राजेंद्र निवासी लोरपुर अकबरपुर, राम रुद्र पुत्र राजाराम निवासी खान शहजादपुर अकबरपुर के खिलाफ हंसवर थाने में सात नवंबर वर्ष 2014 को अमानत में खयानत, कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने, जालसाजी, धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। मामले में पुलिस ने विवेचना के दौरान डायट पर कार्यरत बाबू संजय कुमार पुत्र गंगाराम निवासी भाऊपुर रुकनुद्दीनपुर अकबरपुर का भी नाम प्रकाश में लाया। तत्पश्चात पुलिस ने शिकंजा कसते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया था। जबकि विवेचना के दौरान ही संजय कुमार की मौत हो गई थी। तभी से डायट प्राचार्य रमाशंकर पुत्र रामसुंदर फरार चल रहे थे। बीते मंगलवार देर शाम को हंसवर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह, उपनिरीक्षक राम विशाल सिंह ने पुलिस बल के साथ मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद में दबिश देकर डायट प्राचार्य रमाशंकर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी पूर्व प्राचार्य को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया ।
रिपोर्टर