
जिले के नए जिला पंचायत राज ने कार्यभार ग्रहण किया
- Hindi Samaachar
- Jul 23, 2020
- 232 views
अम्बेडकरनगर ।। जिले के नए जिला पंचायत राज अधिकारी शेष देव पांडेय ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वे पंचायती राज निदेशालय में तैनात रहे। बलिया समेत अन्य जिलों में डीपीआरओ रह चुके शेष देव पांडेय ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद शाम को जिलाधिकारी से उनके आवास पर मुलाकात की। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ भी उन्होंने बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। कंटीजेंसी मद में करोड़ों का घोटाला सामने आने के बाद शासन ने यहां पर प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी रहे राम आशीष चौधरी को सस्पेंड करते हुए निदेशालय सम्बद्ध कर दिया था। मौजूदा समय में जिलाधिकारी के आदेश पर जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे थे। भ्रष्टाचार के मामलों से जूझ रहे विभाग को पटरी पर लाने के लिए नवागत डीपीआरओ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।
रिपोर्टर