
बिना आय प्रमाण पत्र लगाए नही बनेगा राशनकार्ड
- Hindi Samaachar
- Jul 23, 2020
- 303 views
अम्बेडकरनगर ।। राशनकार्ड बनवाने के लिए अब आय प्रमाण पत्र लगाना जरूरी होगा। यह आय प्रमाण पत्र आवेदक का एक साल के अन्दर का निर्गत होना चाहिए। नगरीय क्षेत्र में तीन लाख तथा ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख रुपए से अधिक की आय नहीं होनी चाहिए। जिलापूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि राशनकार्ड बनाने के लिए अब आय प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। राशनकार्ड बनाने वाले साफ्टवेयर में परिवार की आय के संबंध में तहसीलदार स्तर से जारी आय प्रमाण पत्र का क्रमांक, आय प्रमाण पत्र जारी करने की तिथि अनिवार्य रूप से भरी जाएगी। उन्होंने बताया कि अटैचमेंट सेक्शन में आय प्रमाण पत्र अपलोड किए जाने की व्यवस्था अनिवार्य कर दी गई है। यह आय प्रमाण पत्र राशनकार्ड आवेदन की तिथि से एक वर्ष के भीतर का ही जारी होना चाहिए। नगरीय क्षेत्र में तीन लाख रुपए तथा ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख रुपए से अधिक आय वाले परिवारों के राशनकार्ड आवेदन स्वत: निरस्त हो जाएगा। एसएसडीजी के माध्यम से प्राप्त नए राशनकार्ड आवेदन पहले पूर्तिनिरीक्षक लॉगिन पर प्रदर्शित होंगे जिसका पूर्तिनिरीक्षक सत्यापन करेंगे। इसके बाद अनुमोदन के लिए जिलापूर्ति अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा। जिलापूर्ति अधिकारी लागिन से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद ही आवेदन पूर्तिनिरीक्षक लागिन पर डिजिटल हस्ताक्षर के लिए उपलब्ध होंगे। एसएसडीजी से प्राप्त होने वाले आवेदन स्वत: निरस्त हो जाएंगे।
रिपोर्टर