गाजियाबाद के पत्रकार जोशी की हत्या के विरोध व परिवार की मदद के लिए जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

जौनपुर ।। गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की बेरहमी  से निर्मम हत्या के विरोध तथा मृतक पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता, बच्चों को सरकारी नौकरी, सरकारी आवास आदि दिलाने को लेकर पत्रकार समाज कल्याण समिति के संस्थापक सूरजभान बघेल के कुशल निर्देशन में समिति की टीम द्वारा जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मानवता के हत्यारों द्वारा गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्या कर दी गई इसके विरोध में, मृतक के परिजनों को ₹5000000 की आर्थिक मदद, बच्चों को सरकारी नौकरी, सरकारी आवास, निशुल्क शिक्षा आदि के बारे में राज्यपाल को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया। साथ साथ पत्रकारों के साथ अन्याय, हत्या, अभद्रता तथा होने वाले अत्याचारों से संपूर्ण पत्रकार संघ में उबाल तथा आक्रोश है।  पत्रकार समाज कल्याण समिति ने पत्रकार की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है। पत्रकार समिति ने इसे मानवता तथा लोकतंत्र की हत्या कहा है। पत्रकार समिति ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने तथा निस्वार्थ सेवा करने वाले देश के चौथे स्तंभ को मानदेय प्रदान करने की मांग की है। समिति ने राज्यपाल महोदय को अवगत कराया है कि यदि सरकार इसके बारे में कोई निर्णय नहीं लेती है तो पूरा पत्रकार समाज सरकार के कार्यों का बहिष्कार करेगा तथा एकजुट होकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होगा। इस अवसर पर पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार, जिला प्रवक्ता सुरेश कुमार शर्मा, संयोजक सुनील कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध यादव, प्रभारी राकेश यादव, सचिव ज्ञान प्रकाश यादव महासचिव अखिलेश कुमार सिंह तथा साहब लाल सहित पत्रकार समाज कल्याण समिति के समस्त सम्मानित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट