भिवंडी महानगर पालिका आज 24 जुलाई को करेगी कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव

भिवंडी।। शहर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने से शहर के सभी मुख्य रास्तों पर आज 24 जुलाई को सुबह से कीट नाशक दवाईयां का छिड़काव मुहिम कार्यक्रम करने की योजना महानगर पालिका प्रशासन ने बनाया है। जिसकी जानकारी देते हुए आरोग्य अधिकारी अशोक संखे ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड- 19) के प्रसार रोकने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में, पूरे शहर को सोडियम हाइपोक्लोराइड से जंतु रहित करने के लिए प्रभाग समिति प्रभाग  क्रमांक 1 से 5  तहत शहर में आज 24 जुलाई 2020 को एक विशेष दवा छिड़काव अभियान किया जाएगा।  इसमें शिवाजी चौक से वंजारपट्टी नाका, कल्याण नाका से लेकर साईं बाबा मंदिर कल्याण नाका , अंजुर फाटा से वंजारापट्टी नाका तक रास्ते के दोनों तरफ छिड़काव किया जाएगा। इसमें प्रत्येक 5 कर्मचारियों की एक टीम के साथ एक फायर फाइटर वाहन, मुल्ज़ेट मशीन, ट्रैक्टर यूनिट, स्प्रे पंप शामिल रहेगा। पूरे शहर में आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच छिड़काव किया जाएगा। शाम को फॉगिंग मशीन (वाहन) और 4 मैनुअल मशीनों का उपयोग धुंआ के लिए भी किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट