महानगर सफाई कर्मचारी संघ महाराष्ट्र राज्य कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

कल्याण (अब्बास घड़ियाली) ।। महानगर सफाई कर्मचारी संघ महाराष्ट्र राज्य कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार, दिनांक 23/07/2020 रोज शाम 6.30 बजे कल्याण-पश्र्चिम स्थित भानु-सागर टाँकीज के पास युनियन के कार्यालय में संपन्न हुई ।

 जिसमें कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की विविध समस्याओं पर चर्चा की गई व काम बंद आंदोलन की व्यूरचना निश्चित की गई।

इस बैठक में महानगर सफाई कर्मचारी संघ महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष भारत गायकवाड,अधिवक्ता कोणार्क देसाई,सफाई कर्मचारी संघ के महाराष्ट्र राज्य महासचिव अब्बास घडियाली,मनोज वाघमारे, उपाध्यक्ष रामचंद्र तायडे एवम सफाई कर्मचारी  संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित थें ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट