
अंबेडकर नगर के चिकित्सक की कोरोना से मौत
- Hindi Samaachar
- Jul 26, 2020
- 312 views
अम्बेडकर नगर ।। जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रविवार को लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान में कोरोना संक्रमण के कारण भर्ती नेवरी निवासी चिकित्सक डॉ घनश्याम की मौत हो गई। उनके निधन का समाचार जैसे ही क्षेत्र में पहुंचा लोगों में शोक की लहर दौड़ गई कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद डॉक्टर घनश्याम विश्वकर्मा को गत गुरुवार को ही लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था। सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा था। उनके साथ उनके बड़े लड़के की रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आयी थी और वह भी लखनऊ में भर्ती है। इस बीच उनके परिवार के तीन अन्य सदस्य भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। जिसमें उनकी पत्नी, एक पुत्री व पुत्र शामिल है।
रिपोर्टर