दिनदहाड़े हत्या कर फरार हो गए आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
- Hindi Samaachar
- Jul 26, 2020
- 293 views
अम्बेडकर नगर ।। शुक्रवार की सुबह हंसवर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में हकीम हबीबुर्रहमान की गला काट कर हत्या की गई हत्या के दोनों आरोपियों को हंसवर पुलिस ने शनिवार की देर रात बसखारी मार्ग पर एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल व तमंचा बरामद किया गया है । बदमाशों की फायरिंग में थाने का एक सिपाही भी घायल हो गया है। उल्लेखनीय है कि बाजार के ही रहने वाले मोहम्मद शादाब व मो फारूक ने हकीम हबीबुर्रहमान की उस समय गला काट कर हत्या कर दी थी जब वह अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। इस सनसनीखेज घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आराम से फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल से भाग निकले थे। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया था। फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर पाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा था। शनिवार की रात हंसवर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह बसखारी मार्ग पर नियमित गश्त पर थे। रात लगभग 11:00 बजे बसखारी की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो वह कटोखर चौराहे की तरफ भागने लगे । हंसवर पुलिस की सूचना पर टांडा व अलीगंज पुलिस ने भी घेराबंदी शुरू की तथा कटोखर चौराहे के निकट दोनों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार मोहम्मद शादाब व मोहम्मद फारुख के पैर में गोली लगी है। दोनों चाचा भतीजे हैं। पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के कारण हंसवर थाने का सिपाही सुधीर भी घायल हो गया है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्याकांड के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने से पुलिस ने राहत की सांस ली है।
रिपोर्टर