
घर मे घुस मारपीट करनेवाले जसीडीह थाना के एस आई एम एन दुबे के खिलाप एसपी को सौंपा ज्ञापन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 29, 2020
- 681 views
देवघर से पप्पू कुमार यादव की रिपोर्ट
देवघर ।। देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के केनमान काठी गांव के अशोक यादव पिता स्व गणेश महतो ने sp को एक ज्ञापन दिया ! ज्ञापन देने के बाद मीडिया कर्मी से बात करते हुए महेश यादव ने बताया कि जसीडीह थाना की एस आई एन एम दुबे 12 बजे रात को मेरे घर पर आए और मारपीट करने लगे जब पुलिस से पूछे कि कोई नोटिस कोई वारंट नही फिर क्यो हमलोग के साथ मारपीट कर रहे लेकिन पुलिस ने एक भी नहीं सुना मारपीट करते रहा मेरे भाई ने अपने मोबाइल से वेडियो भी बनाया है जब पुलिस ने वेडियो बनाते देख लिया तो फिर गाली गलौज करते हुए मोबाइल को ले लिया जो वेडियो अभी भी उपलब्ध है महिला के साथ मारपीट एवं गली गलौज किया घर का का दरवाजा को थोड़ा गया तो हम उपायुक्त , SP , SSP से मांग करते हैं दोषी पुलिस कर्मी को निलंबित किया जाय ।
रिपोर्टर