
19 लोगो का रिपोर्ट आया निगेटिव
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 29, 2020
- 313 views
सिकन्दरा से संवाददाता प्रवीण कुमार दुबें की रिपोर्ट
जमुई / सिकन्दरा ।। कोरोना से निजात पाना है तो इसके लिए ज़्यादा से ज़्यादा जांच करना ज़रूरी है. इसी से पता चलेगा कि अभी तक कितने लोग संक्रमित हैं. कितने लोगों पर वायरस अपनी मज़बूत पकड़ बना चुका है. कितने लोगों को अलग रखना है. इस काम में सबसे बड़ी बाधा टेस्ट किट की कमी है. हर देश का हाल एक जैसा है. अगर दूसरे देशों से टेस्टिंग किट और अन्य मेडिकल उपकरण मंगवा भी लिए जाएं, तो समय पर उनका पहुंचना और सैम्पल जमा करना भी एक बड़ी चुनौती है.इन सब के बीच आज फिर सिकन्दरा में 19 लोगो का सैम्पल लिया गया था जिसमे 19 लोग का रिपोर्ट निगेटिव आया सिकन्दरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रबंधक पंकज कुमार ने इसकी जानकारी देते हुऐ कहा कि धीरे धीरे जाँच की कार्य को आगे और तेजी से किया जायेगा।उन्होंने ने कहा कि 16 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए सिकन्दरा के 22 लोगों को आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा।पुनः स्वस्थ घोषित कर दिया गया कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी लोग होम क्वारेंटाइन में थे. 14 दिन की क्वारेंटाइन अवधि में किसी प्रकार का कोई लक्षण नहीं पाए जाने के बाद आज सभी लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया ।
रिपोर्टर