माँ भारती दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा भारत मे राफेल की पहली खेप आने की खुशी में बांटी मिठाइयां

कैमूर (भभुआ) ।। रामगढ़ प्रखंड के स्थानीय बाजार में माँ भारती दुर्गा पूजा समिति सुपर बाजार रामगढ़ के सदस्यों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तत्वधान  में राफेल की पहली खेप भारतीय वायु सेना में शामिल होने की खुशी में नारियल फोड़ कर और लोगो मे मिठाईया बाट कर खुशी मनाई गई।और सोशल डिस्टेंटिंग का भी पालन करते हुए ।वही चंदन चौबे ने बताया कि राफेल विमान आने भारत की रक्षा क्षेत्र में काफी मजबूती मिलेगी और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यकाल में आना एक बड़ी उपलब्धि है।मौके पर उपस्थित रहे। चंदन चौबे हस्तमल तिवारी, बिट्टू तिवारी,धनजी तिवारी विनायक चौबे, अजय उपाध्याय,मनोज सिंह, सूरज खरवार, उमेश जायसवाल, संजय तिवारी, कन्हैया सिंह, हप्पू तिवारी, राजू पांडेय ,वीरेंद्र गुप्ता, मुस्ताक मिंया, टुनटुन शर्मा इत्यादि।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट