छोटे-छोटे उद्योग देकर लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा - चंदन कुमार माथुरी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 30, 2020
- 367 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई / झाझा ।। अनमोल संगठन फाउंडेशन जिले ही नहीं पूरे राज्य में लोगों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर अनमोल संगठन फाउंडेशन के सदस्यों का एक बैठक का आयोजन किया गया मौके पर चंदन कुमार माथुरी ने बताया कि अनमोल संगठन फाउंडेशन एक संस्था ही नहीं बल्कि एक परिवार है और हमारे साथ जुड़े जितने भी सदस्य हैं जो भी हमारे साथ जुड़े हैं या जुड़ रहे हैं वह हमारे अनमोल संगठन के एक हिस्सा है और हमारे संस्था का सबसे पहला मोनू यह है कि रोजगार क्योंकि आज हमारे क्षेत्र में सबसे बड़ी कमी है वह रोजगार की कमी है आज गांव में छोटे-छोटे बिजनेस को लेकर किसी तरह का उत्साह नहीं है जिसके कारण हम लोगों को यहां से बाहर दिल्ली मुंबई कहीं और काम करने के लिए जाना पड़ता है तो हमारा सबसे पहले पहला उद्देश है कि यहां के युवाओं को छोटे उद्योगों को लेकर प्रेरित करना और हमारे पास महिलाओं के लिए जैसे अन्य प्रदेशों में देखा जाता है कि छोटे छोटे उद्योगों में महिलाएं काम करती है उसी तरह यहां भी महिलाओं को छोटे-छोटे उद्योग जैसे अगरबत्ती उद्योग कुटीर उद्योग आदि उद्योगों को लेकर महिलाओं को प्रेरित करना हमारा लक्ष्य है उसके अलावा हमारे संस्था का मकसद है शिक्षा क्योंकि जब तक शिक्षा नहीं होगा तब तक कोई भी समाज कोई क्षेत्र विकास नहीं करेगा इसीलिए हमारे संगठन के द्वारा शिक्षा देने का काम किया जाएगा उन्होंने बताया कि हमारे कार्य क्षेत्र पूरे बिहार है लेकिन तत्काल हम लोग जमुई क्षेत्र को विकसित करने का काम करेंगे ताकि हमारा घर मजबूत रहेगा तभी हमारा बाहर भी मजबूत होगा उसके अलावा हम लोगों के द्वारा स्वास्थ्य के प्रति भी काम किया जाएगा स्वास्थ्य क्षेत्र में हमारे झाझा जैसे क्षेत्र मैं एक भी ब्लड बैंक नहीं है हम अपने एनजीओ के माध्यम से और पब्लिक के सहयोग से ब्लड बैंक खोलने का हमारा पहला प्राथमिकता रहेगा मौके पर अनमोल संगठन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सुबोध केसरी गौतम कुमार माधुरी सचिव बलदेव कुमार महामंत्री पंकज कुमार कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप कुमार संयुक्त सचिव समेत कई लोग मौजूद थे!


रिपोर्टर