मनोरंजन का अनोखा प्लेटफॉर्म "सिनेलाल"

'मेक इन इंडिया' के तहत नया ओटीटी

 फ़िल्में,टीवी एपिसोड- वेब सीरीज होंगी रिलीज 

मुंबई ।। ओवर द टॉप'यानि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ़िल्में और टेलीविजन और वेब धारावाहिकों को रिलीज करने का चलन तेजी से बढ़ा है.दर्शक भी इसे काफी पसंद कर रहें है, लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर कई लोगों को जगह नहीं मिल पाती है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में छोटे फिल्म निर्माताओं,वेब और टेलीविजन धारावाहिक निर्माताओं को निराश होना पड़ रहा है.इस निराशा को खत्म करने और नई प्रतिभाओं को मौका देने के उद्देश्य से मेक इन इण्डिया के तहत "सिनेलाल" नामक ओटीटी प्लेटफॉर्म का निर्माण किया गया है.इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को निर्माण करने में कई कॉर्पोरेट लोगों ने अपना सहयोग दिया है ।

'सिनेलाल" ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी देते हुए सीएमडी अलंकृत राठौड़ ने बताया कि इस स्वदेशी प्लेटफॉर्म पर हिंदी,अंग्रेजी फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों के साथ साथ क्षेत्रीय भाषाओं को भी स्थान दिया जाएगा.इस समय  कई ओटीटी प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं लेकिन इन पर क्षेत्रीय भाषाओं व कलाकारों को सही तरीके से प्राथमिकता नहीं दी जा रही है, जिसकी वजह से छोटे निर्माता अपने आप को उपेक्षित महसूस करते हैं."सिनेलाल" ओटीटी प्लेटफॉर्म बड़े फिल्म निर्माताओं के साथ साथ छोटे फिल्म निर्माताओं की फ़िल्में भी रिलीज  की जाएंगी.अलंकृत राठोड ने कहा कि 'सिनेलाल' ओटीटी प्लेटफॉर्म एक सम्पूर्ण इंटरटेनमेंट पैकेज है जिसमें हर उम्र,हर समाज के लोगों के लिए मनोरंजन की सामग्री उपलब्ध रहेगी. इस प्लेटफॉर्म को यूनिक कंटेंट के साथ सजाया गया है.इस प्लेटफॉर्म पर रोमांस,कॉमेडी, ड्रामा,थ्रिलर, क्राइम,राजनीतिक , हिस्टोरिक सभी तरह की सामग्री उपलब्ध रहेगी.इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर कम्पटीशन कार्यक्रम  ट्रैवल शो,रियलिटी शो जैसे कार्यक्रमों का भी प्रसारण किया जायेगा जो अपने आप में नया और अनोखा होगा."सिनेलाल" ओटीटी प्लटफॉर्म में विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट लोगों की राय लेने के साथ साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ा गया है ताकि दर्शकों को शिकायत का कोई मौका न मिले.एक अनुमान के तहत पुरे विश्व में "सिनेलाल"ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ 20 मिलियन लोगों को जोड़ने का काम करेगा अलंकृत राठौड़ को विश्वास है,कि "सिनेलाल" ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च होने के कुछ ही समय में देश में ही नहीं बल्कि विदेशों के ओटीटी प्लेटफॉर्म के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट