सिकन्दरा पुलिस निरीक्षक के कार्यपालक सहायक चन्दन कुमार दुबे को पुलिस अधीक्षक ने प्रोत्साहन राशि से किया सम्मनित

सिकन्दरा से संवादाता प्रवीण कुमार दुबें की रिपोर्ट  

जमुई / सिकन्दरा ।। पुलिस निरीक्षक कार्यलय में  नियुक्त कार्यपालक सहायक चन्दन कुमार दुबे को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक के द्वारा 2000 की प्रोत्साहन राशि दिया गया वही साथ ही सिकन्दरा थाना पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार के द्वारा भी उन्हें प्रोत्साहन राशि दिया गया।उन्होंने बताया कि 2015 से सभी लंबित मामलों के स्थिति की जानकारी अविलंब उपलब्ध कराने का कार्य चन्दन कुमार को दिया गया था।जिसका आदेश मिलते ही सारे कार्य की सूची पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराया।जिससे उन्हने उनके ऊपर अच्छे कार्य करने को लेकर उंनको प्रोत्साहित किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट