औरंगाबाद में बज्रपात गिरने से नवीनगर प्रखंड में पांच मदनपुर प्रखंड में एक की मौत

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  


औरंगाबाद ।। सभी मजदूर गांव के धान रोपने हेतु खेत में काम कर रहे थे तथा सभी एक दूसरे के समीप थे अचानक से बारिश के साथ बिजली कड़की और बिजली तड़का से जबरदस्त झटका लगा और देखते ही देखते मौके पर ही 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद ग्रामीण कि जैसे ही सूचना मिली अफरा-तफरी मच गई और लोग भागते हुए आनन - फानन में घटनास्थल पर पहुंच तथा घायलों को मदद करने लगे। मरने वालों में से विश्रामपुर निवासी मनोज पासवान, विजय पासवान, एक और गांव के हि थे जबकि दो मजबूर पलामू से आए हुए थे इन सभी का मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन व्यक्ति घायल हैं घायल व्यक्तियों में विजय का हालत ठीक बताया जा रहा है बाकी दो सीरियस है जबकि दूसरी घटना मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना के चौधरी  बिगहा की है यहां पर भी बज्रपात गिरने से मौत हो गई मृतक के रूप में चौधरी विहार निवासी सीताराम चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी के रूप में हुई है सलैया थाना ने स्व लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया है ग्रामीण इस घटना से पूरी तरह आहत हैं गांव में पूरी तरह गम का माहौल छाया हुआ है। कहां जाए तो मृतक के परिजनों के पर पहाड़ सा टूट गया है। ग्रामीण जनता ने मांग की है सरकार सभी मृत व्यक्तियों को आपदा प्रकोष्ठ के अंतर्गत चार चार लाखों रुपए मृतक के परिजनों को मुआवजा के रूप में दीया जाए । ताकि उनके परिजनों को कुछ विकट परिस्थिति में सहायता मिल सके ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट