
विहंगम योग का बाल सत्संग आयोजन
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Aug 01, 2020
- 1039 views
मुंबई ।। विहंगम योग संस्थान द्वारा रविवार 2 अगस्त को सुबह 8:00 बजे से व्यापक पैमाने पर ऑनलाइन बाल सत्संग का आयोजन किया गया है। इसमें भारतीय संस्कृति, सनातन परंपरा, आसन, ध्यान, नियम, संयम, योगाभ्यास, प्राणायाम और विहंगम योग के सरल और अत्यंत लाभदायक ज्ञानवर्धक प्रयोगों की सीख बच्चों को दी जाएगी। विहंगम योग से जुड़े जितेंद्र तिवारी ने बताया कि विहंगम योग के प्रवर्तक सद्गुरू सदफलदेवजी महाराज की प्रेरणा से इस निःशुल्क आयोजन का देश-विदेश से लाखों अनुयायी व आमजन लाभ उठाएंगे। संस्था की ओर से देशभर में स्थापित आश्रमों के आलावा लोग घर से इसमें शामिल होंगे। यह आयोजन विहंगम योग के वर्तमानाचार्य एवम् द्वितीय परंपरा सद्गुरू स्वतंत्रदेवजी महाराज के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हो रहा है।
रिपोर्टर