
प्रधान ने वृक्षारोपण कर शुद्ध पर्यावरण का दिया संदेश
- Hindi Samaachar
- Aug 19, 2018
- 302 views
सरपतहां( जौनपुर):- सरपतहां थाना क्षेत्र के कशियापुर के प्रधान यशवन्त सिंह द्वारा कसियापुर गांव में तालाब के किनारे 51पौधों का वृक्षारोपण किया गया। प्रधान ने वृक्षारोपण करने के बाद एक सभा का आयोजन किया तथा इस सभा में वृक्ष का महत्व मानव जीवन में जुड़ी शुद्ध स्वास से किया है तथा वृक्ष को पृथ्वी का आभूषण बताया । प्रधान ने कहा कि इस वृक्ष के सुन्दर और शुद्ध वायु सेक्षेत्र की जनता शुद्ध स्वास का प्रयोग जिससे क्षेत्र की जनता निरोगित रहेगी । इस वृक्ष के गहन छाया में पक्षियां भी चहचहाऐगीं।इस मौके पर ग्राम सभा के कुछ संभ्रांत लोग और उसी ग्राम सभा के सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर