क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की कार्यकारिणी का हुआ गठन
- Hindi Samaachar
- Aug 09, 2020
- 138 views
क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के प्रमुख अनिल दुबे आजाद की अध्यक्षता में महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज मानी कला में बैठक हुई जिसमें क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की कार्यकारिणी का गठन किया गया । सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष के रूप में अजीम शेख को पुनः निर्वाचित किया गया। तहसील उपाध्यक्ष के रूप में राकेश कुमार शर्मा, सचिव चंद्रजीत यादव, युसूफ खान, राजीव श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, संगठन मंत्री रिंकू यादव, एहसान अहमद तथा राजेश कुमार गुप्ता निर्वाचित हुए। सूइथाकला ब्लॉक अध्यक्ष राकेश यादव तथा ब्लॉक उपाध्यक्ष पद पर राम नरेश प्रजापति निर्वाचित किए गए। सोंधी ब्लॉक से अध्यक्ष कृष्ण चंद्र यादव, उपाध्यक्ष मोहम्मद मेहंदी, संगठन मंत्री इमरान अहमद, सचिव पद के लिए सुल्तान अहमद ,अहमद हकीमुद्दीन, जावेद अहमद निर्वाचित हुए। इसी क्रम में नसीरुद्दीन और पवन कुमार को जिला कार्यकारिणी के लिए, तथा लखनऊ जिले के अध्यक्ष पद लिए नौशाद खान को नामित किया गया। चंद्र प्रकाश शर्मा को वाराणसी मंडल प्रभारी चुना गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि संगठन की मान प्रतिष्ठा तथा पत्रकारों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए पूरी तत्परता से एकजुट रहेंगे। नवनिर्वाचित सदस्यों की मंगल कामना करते हुए क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के केंद्रीय प्रमुख ने कहा संगठन में ही शक्ति होती है, क्रांतिकारी पत्रकार परिषद तभी मजबूत होगा जब इससे जुड़ा प्रत्येक पदाधिकारी पूरी तन्मयता, समर्पण तथा लगन से संगठन के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा। जिला महासचिव जयप्रकाश गुप्ता ने उपस्थित लोगों के प्रति कृतज्ञता तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्टर