प्रखंड के धवाटाँड़ गांव में एक व्यक्ति की खेत में आपसी विवाद में हत्या

टेकनारायण कुमार की रिपोर्ट अखिल भारतीय समाचार

जमुई ।। चकाई प्रखंड के अंतर्गत धवाटाँड़ गांव में दो अलग-अलग ग्रामीणों के द्वारा अपने अपने खेत में पानी को ले जाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में मारपीट शुरू हो गया बात इतनी तक बढ़ गई कि एक ग्रामीण को खेत के कीचड़ में जिंदा उसके माथा को कीचड़ के अंदर डूबा दिया जिस कारण करीब 5 मिनट बाहर नहीं निकलने के कारण उसकी दम घुटने से मौत हो गई मरने वाला का नाम मुरली महतो है वही विवाद के दौरान मारने वाले का नाम टहलु साह राजू साह प्रकाश साह है यही तीनों मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी ऐसा मृतक मुरली महतो के परिजनों का कहना है मामला चंद्र मंडीह थाने में दर्ज कर लिया गया है पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है मामले की छानबीन हो रही है हत्या के पीछे सिर्फ खेत में पानी को लेकर है या और कुछ मामले की छानबीन हो रही है वहीं हत्या में शामिल तीनों ग्रामीण फरार हैं वहीं थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा लेकिन मुरली महतो के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट