
शहरों के बजाय गांवों मे दिखा दहीहंडी त्योहार
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Aug 12, 2020
- 918 views
देवरिया ।। रुद्रपुर तहसील के अंतर्गत आने वाला अहलादपुर मरकड़ी गांव मे दहीहंडी त्योहार बढें जोश उल्हास के साथ मनाया गया। इस अवसर सभी नवयुवक और बुजुर्ग भारी मात्रा मे उपस्थित हुये थे।
युवा नेता सूरयप्रताप यादव ने बताया कि हर साल दहीहंडी के दिन बढी संख्या मे लोगों एकत्रित होते हैं। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के वजह संयम बर्ता जा रहा है।
युवा नेता सूरयप्रताप यादव ने आये हुये सुनिल यादव , यशवंत यादव, भास्कर यादव , बलवंत यादव, मनिष यादव, उपेन्द्र यादव, अरविन्द यादव, शेषनाथ यादव, सुरेन्द्र यादव, सत्यपाल यादव, शिवा यादव, द्रुर्गेश यादव और समस्त ग्रामीणों का आभार ब्यक्त किया। तथा दहीहंडी के समापन के बाद सभी रहवासियों के घर तक प्रसाद पहुचाया गया।
रिपोर्टर