विवाहिता को जिंदा जलाने के मामले का एसपी सुल्तानपुर ने लिया संज्ञान, केजीएमसी लखनऊ में तोड़ा दम

सरपतहां ।। सरपतहां थाना अंतर्गत बिरैली गांव के संदीप जायसवाल पुत्र राधेश्याम जायसवाल ने थाना दोस्तपुर कादीपुर सुलतानपुर में लिखित रूप से थाना अध्यक्ष को तहरीर देकर अवगत कराया था कि संदीप की बहन किरन जायसवाल को उनके पति पवन जायसवाल पुत्र स्वर्गीय सुरेश जायसवाल, सास तथा देवर विनय जायसवाल निवासी ग्राम पहाड़पुर वैश्य थाना दोस्तपुर, तहसील कादीपुर, जिला सुल्तानपुर आदि लोगों ने मुंह मांगा दहेज ,दो पहिया वाहन तथा सोने की चैन पिता की गरीबी हालत में ना दे पाने के कारण वर्षों से प्रताड़ित, मारा- पीटा तथा सताया जा रहा था । जबकि अपनी क्षमता के अनुसार  दहेज ससुराल पक्ष को दिया गया था लेकिन फिर भी पति, सास तथा देवर ने मिलकर मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया। गौरतलब हो कि लड़की की शादी सन 2013 में हुई थी। लड़की केजीएमसी लखनऊ में जिंदगी मौत की जंग लड़ रही थी लेकिन इलाज के दौरान दुर्भाग्यवश वह इस जंग को हार गई। पुलिस ने ससुराल पक्ष के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 -3,4 भा .द.स.1860/ 498 A तथा भा.दं. सं. 1860 / 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत तो कर लिया है किंतु  किसी की भी कोई गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है इससे पुलिस की लापरवाही भी उजागर हो रही है। लड़की के पिता राधेश्याम जायसवाल द्वारा  थाने पर शिकायत करने के लिए जाने पर पुलिस द्वारा डांट कर भगाने का आरोप लगाया है। सुल्तानपुर के एसपी शिवहरि मीणा ने हत्या के आरोपियों पर जल्द कार्रवाई और गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट