मिट्टी-पत्थर के मलबे में ढकी बौद्ध गुफाओ का तत्काल करे साफ सफाई - कनिष्क कांबले
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 15, 2020
- 835 views
नवी मुंबई ।। नवी मुंम्बई में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण कार्य प्रगति पर है. किन्तु आश्चर्य की बात है कि सिडको व हवाई अड्डा निर्माण प्रशासन के लापरवाही से निर्माणकार्य से निकले मलबे के कारण बौद्ध गुफाओ को मिट्टी-पत्थरो से पूर्णतः ढक दिया गया है.जिसके कारण बौद्ध विश्व विरासत का इतिहास मिटने के कगार पर है.जिस देश को दुनियां में बुद्ध के कारण पहचाना जाता है. उस देश मे बुद्ध की विरासत व धरोहर को चकनाचूर किया जा रहा है.इस प्रकार का आरोप कनिष्क कांबले ने लगाया है।
इस संबंध में आर.पी.आई डेमोक्रेडिक पार्टी के युवाध्यक्ष परिनिर्वाण प्राप्त विधायक टी.एम. कांबले साहब के सुपुत्र कनिष्क कांबले ने सरकार को चेतावनी दिया है कि अगर 12 सितम्बर तक यदि गुफाओं (बौद्ध गुफाओ) को साफ नहीं किया तो पार्टी स्वयं मलबे की सफाई करेंगी।
आर.पी.आई.राष्ट्रीय महासचिव डॉ.राजन माकनिकर एवं राज्य महासचिव श्रावण गायकवाड़ द्वारा आयोजित गुफा देखरेख अभियान अन्तर्गत कनिष्क कांबले ने कहा कि बौद्ध, दलित, मुस्लिम और आदिवासियों पर आज भी बहुत बड़े पैमाने पर शोषण, अन्याय, अत्याचार हो रहे है तथा संविधान के मूल विचारधारा को खोखला किया जा रहा है जो देशहित के प्रतिकूल है.इन सभी देश विरोधी और समानता के अधिकार को रोधती हुई घटनाओ के परिपेक्ष्य में राज्य के मुखिया उद्धव ठाकरे को अधिवेशन में सूचित कर विरोध दर्ज करेंगे।
पूज्य भदन्त संघप्रिय द्वारा बुद्ध वंदना पूजा पाठ किया गया। पैंथर ऑफ सम्यक योद्धा के संस्थापक पूज्य भदन्त शीलबोधि द्वारा सूत्र संचालन किया गया। इस अवसर जोरदार बारिश के होते हुए भी सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।
रिपोर्टर