अयोध्या में संतों के बीच तेजी से फैल रहा चीनी वायरस कोरोना
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Aug 17, 2020
- 342 views
लॉकडाउन में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं अयोध्या, प्रशासनिक व्यवस्था दिखी फेल
अयोध्या ।। राम नगरी अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण को लेकर हुए भूमि पूजन के बाद श्रद्धालुओं के रुकने का नाम नहीं ले रही लॉकडाउन के दौरान भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या के मठ मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे हैं वहीं कोरोनावायरस भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे में मिली रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या के संतों में लगभग 6 से अधिक लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं।
राम नगरी अयोध्या में कोरोनावायरस संतो के बीच अपना पांव पसार रही है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास व उनके शिष्यों को हुए कोरोना के बाद अयोध्या के प्रमुख मठ हनुमानगढ़ी के संतों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। लेकिन आज भी हनुमानगढ़ी परिसर में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं का आवागमन तेजी से चल रहा है वहीं रविवार को लॉक डाउन के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमानगढ़ी का दर्शन किया इस दौरान आसपास की दुकानें भी खुली नजर आए लेकिन जब प्रशासन के लोग दुकानों को बंद करने के लिए पहुंचे तो दुकानदारों व पुलिसकर्मियों के बीच जमकर कहासुनी भी हुई। वहीं प्रशासन के मुताबिक महामारी को देखते हुए आम श्रद्धालुओं ही नहीं बल्कि दुकानदारों पर भी कार्यवाही शुरू की जाएगी।
रिपोर्टर