ईमानदारी का मिशाल कायम किया पूर्व प्रधान कमला प्रसाद ने

खुटहन (जौनपुर) । खुटहन क्षेत्र के सबसे बड़े ग्राम सभा पिलकिछा के प्रधान रह चुके कमला शंकर तिवारी यूनियन बैंक तिघरा से बारह हजार का विड्राल भरकर पैसा निकाले जो पैसा कैशियर ने दिया वह बिना गिने जेब में रख लिए घर आकर अपनी पत्नी रेखा देवी को दे दिए I वो भी उस पैसे को बिना गिने रख दी जब किसी काम के लिए उन्होंने पैसा अपने पत्नी से माँगा तो उन्होंने बावन हजार लाकर अपने पति को दे दिया जब तिवारी जी ने बावन हजार देखा तो उन्होंने पूंछा कि मैंने तो बारह हजार दिया था ये तो बावन हजार है तब उन्होंने ने तिघरा बैंक में सूचना दिया और बैंक का समस्त स्टाफ आया और उन सबके सामने तिवारी जी ने बचे हुए चालीस हजार सहर्ष लौटा दिया I तिवारी जी के इस प्रकार के कई ईमानदारी के किस्से मशहूर हैं। अगर तिवारी जी की तरह ईमानदार पूरा समाज हो जाय तो यह समाज भ्रष्टाचार मुक्त हो जायेगा I

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट