
टेम्पू और बाइक की जोरदार टक्कर में यूवक बुरी तरह जख्मी, टेम्पू चालक फरार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 19, 2020
- 360 views
चैनपुर (कैमूर) से सिंगासन सिंह की रिपोर्ट
चैनपुर (कैमूर) ।। थाना चैनपुर कैमूर एक यूवक सुबह अपनी बहन के गांव कुडासन से अपने गांव नौडीहा आ रहा था कि रास्ते में चैनपुर ब्लॉक के आगे एक अज्ञात टेम्पू से जोरदार टक्कर हो गया जाहा उसकी पहचान सतेन्द्र पासवान पिता स्व छवी पासवान बेहोस की अवस्था में गिर पड़ा इसके पीछे से में जब घटना अस्थल पर पहुचा तो चस्मदीनो ने बताया कि धक्का मारते हुए गाड़ी का पिछला चक्का उसके शिर पर चढाते हुए भाग गया और सभी लोग देखते रह गए। इधर रोड़ पे घायल युवक को लोगो ने प्रा0 मि0 स्वस्थ केन्द्र चैनपुर लाया गया जाहा युवक के शिर में तीन जगह बुरा तरीका से फटा हुआ था युवक गरीब परिवार से है। डॉक्टर ने घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया ।
रिपोर्टर