
बाढ़ सहायता राशि अवैध वसूली करने वालों पर कारवाई को लेकर अंचलाधिकारी को दिया आवेदन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 19, 2020
- 484 views
समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो के साथ सृष्टि सुमन की रिपोर्ट
ताजपुर ।। बाढ़ सहायता राशि 6 हजार रूपये एक सप्ताह के अंदर दिलाने के नाम पर आधारकार्ड, खाता नंबर एवं 3 हजार रूपये ग्रामीणों से अवैध वसूली करने वाले दलाल- विचौलिया पर कारबाई करने की मांग को लेकर बुधवार को भाकपा माले प्रतिनिधिमण्डल ने अंचलाधिकारी को स्मार-पत्र सौपा. प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया. प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह आदि प्रतिनिधिमण्डल में शामिल थे.
इस दौरान प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र ने बताया कि प्रखण्ड के 16 में से करीब तीन पंचायत में नून नदी के पानी से बाढ़ आई है जबकी सभी पंचायतों में अनाधिकृत व्यक्ति आधारकार्ड, खाता का फोटो स्टेट एवं 3 हजार रू० की अवैध वसूली ग्रामीणों से कर रहे हैं. विभाग इस वसूली पर मौन है. इससे पता चलता है कि विभाग की भी मिलीभगत है. माले नेता नेता ने बताया कि पंचायत अनुश्रवण समिति की बैठक से पीड़ित परिवारों की सूची अनुमोदित कराकर जिला में भेजने के बाद राहत सामग्री एवं राशि दिए जाने का प्रावधान है फिर अवैध वसूली पर विभागीय चुप्पी जांच का विषय है. माले नेता ने अविलंब जांच एवं कारबाई नहीं किए जाने पर आंदोलन चलाने की घोषणा की है.
रिपोर्टर