लॉक डाउन में जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में ना ही लोगों के चेहरे पर मास्क दिखा और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग

जमुई ।। जमुई में लॉक डाउन के दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन करते हुए जदयू के महासचिव राम अवतार चंद्रवंशी ने जमुई 241 विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश की मीडिया से बात करते हुए कहा दो-तीन मंत्री से बात हुई है आश्वासन मिला है मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया है।      जमुई के द्वारिका विवाह भवन में लॉकडाउन में जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया मौके पर जदयू महासचिव राम अवतार चंद्रवंशी ने जमुई 241 विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश की साथ ही मीडिया से खास बातचीत में कहा 29 जून को ही हम पार्टी कार्यालय में घोषणा किए थे कि हम को चुनाव लड़ना है पिछले बार भी मुख्यमंत्री को आवेदन देकर आगरा किए थे कि हमको जमुई विधानसभा 241 से टिकट दिया जाए हम समाज के सेवा में लगे हैं कार्यकर्ता की भी सेवा कर रहे हैं जनमत हमारे साथ है आलाकमान को आश्वासन भी हम दिए थे कि हम सीट निकाल लेंगे इस बार भी आश्वासन मिला है सभी जगह हमने बायोडाटा भी दिया है हमारी बात दो-तीन मंत्री, महेश्वर हजारी, पार्टी कार्यालय में गांधी जी, और संजय जी, से हुई है मेरा अनुमान है जदयू को बिहार में 120 सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए                                      

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट