खाद की कमी व कालाबाजारी के विरोध में कांग्रेसियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

बीकापुर, अयोध्या ।। बीकापुर तहसील स्तर पर यूरिया खाद की भारी कमी का आरोप लगाते हुए बुधवार को दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा के नेतृत्व में बीकापुर उप जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर उनके प्रतिनिधि राज बहादुर यादव को मांग पत्र देते हुए राज्यपाल को प्रेषित किया। 

भेजे गए मांग पत्र में दर्शाया गया कि जनपद की सहकारी समितियों तथा निजी दुकानों पर यूरिया खाद की भारी कमी हो गई है जिसके चलते किसानों को गेहूं गन्ना आदि सब्जी जैसे फसलो पर खाद किसान नहीं डाल पा रहे हैं जो पैदावार में गिरावट हो सकता है ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश राज्यपाल को मांग पत्र भेज कर यूरिया खाद की हुई कमी को दूर किया जाए शीघ्र ही किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए और कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन के दौरान पीसी सदस्य अशोक कुमार सिंह, रामतेज वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिपाल वर्मा , दीप नारायण शुक्ला,कांग्रेस जिला महासचिव अजीत वर्मा ,उमाकांत गुप्ता ,राधे रमण सिंह , जिया राम, दिलीप गौड़ श्याम करन वर्मा ,हरगोविंद वर्मा, राम नाथ वर्मा गणेश दत्त पांडे प्रेमचंद राय, महमूद अहमद, तारिक अहमद, सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट