
नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Aug 27, 2020
- 426 views
इनायत नगर, अयोध्या ।। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा 06 बिन्दुओं पर चलाये गये विशेष अभियान “महिला व बालिका सम्बन्धी अपराधों" के मध्य श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के दिशा – निर्देशन, शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण, श्री जय प्रकाश सिंह क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के निर्देशन, विजय सेन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक पवन राठौड़ व थाना इनायतनगर पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अपराधी / वारन्टी के दौरान मु0अ0सं0 459/20 धारा 509/504/506 IPC व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त तेजप्रताप पुत्र राजकरन निवासी ग्राम कदनपुर पूरे नेतन थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या को कल दिनांक 26.8.20 समय 17.05 बजे स्थान ब्रह्मबाबा थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या से गिरफ्तार करके रिमाण्ड के लिए न्यायालय अयोध्या भेजा गया ।
रिपोर्टर