युवक की गोली मारकर कर दी हत्या

समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो की रिपोर्ट

समस्तीपुर ।। जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर चौक पर शुक्रवार को बदमाशो ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली गांव निवासी मुरारी चौधरी के पुत्र संजीव चौध़री उर्फ नेपाली 30 वर्ष के रूप में किया गया। 

जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। ईधर इस घटना से गुस्साए लोगों ने टायर जलाकर एनएच 28 स्थित सातनपुर चौक पर जाम कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मृतक के परिजनों का कहना था कि पैसे के लेनदेन को लेकर हुई झंझट के कारण हत्या की गई है। बताया गया है कि सातनपुर चौके पर सरायरंजन रोड में बाईक से घर जा रहे मृतक को पीछे से दो बाईक पर चार अपराधियों ने गोली मारकर दी जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई। इस मामले में थानाध्यक्ष विश्वजित कुमार ने बताया कि सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट