कलयुगी माँ कुएं में फेंक गई नवजात को

राजगढ़ ।। राजगढ़ जिले में कलयुगी माँ फेक गई नवजात को 9 माह तक गर्भ में पलने के बाद दुनिया देखने की आस में जन्म लेने वाले एक नवजात बच्चे को उसकी ही मां उसे कुएं में फेंक कर चली गई जीरापुर थाना अंतर्गत आने वाले दौलतपुरा गांव में स्थित जब कुए में इस बच्चे को तैरते हुए कुछ लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन 1098 को दी जिस पर पुलिस तुरंत संबंधित खेत पर बने  कुए पर पहुंची और नवजात बच्चे को अपने कब्जे में लिया बताया जा रहा है कि बच्चे का डीएनए कराते हुए उसकी रिपोर्ट मैच करने की बात कही जा रही है फिलहाल पुलिस की माने तो वह गांव और आसपास स्थिति ऐसी गर्भवती महिलाओं की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं 

जो बच्चे को जन्म दे सकती थी। बताया जा रहा है कि बच्चे को जिंदा कुएं में फेंका गया है उसके बाद पानी मैं डूबने से उसकी मौत का कारण बताया जा रहा है अब जांच का विषय यह है कि 9 माह तक अपने गर्भ में बच्चे को रखने वाली मां ने इस करतूत को अंजाम क्यों दिया आखिर क्या कारण है कि अपने कलेजे के टुकड़े को यू जन्म लेते ही पानी में फेंकना पड़ा l जांच का विषय यह भी है कि कहीं उसके परिजनों ने इस वारदात को देकर नवजात बच्चे की हत्या तो ना की हो l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट